बिहार सरकार
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग
राज्यानागंत अभियंत्रण महाविद्यालय / राजकीय पोलिटेकनिक / राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों / राजकीय महिला औद्यौगिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं हेतु वर्ष 2023 के लिए अवकाश चालिका टिप्पणी-चाँद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्योहारों के अवकाश की तिथि में तत्संबंधी सरकारी आदेशानुसार परिवर्तन हो सकता है। अतिरिक्त अवकाश सरकारी आदेशानुसार देय होगा।
0 Comments